Translate

रविवार, 30 जून 2013

"जम्मू -काश्मीर में "उग्रवाद और आपदा "{ज्योतिष -विशेष -13+14}

"जम्मू -काश्मीर में "उग्रवाद और आपदा "{ज्योतिष -विशेष -13+14}
---जम्मू -काश्मीर -इस राज्य की नाम राशि मकर तथा प्रभाव राशि तुला है । संवत 2070-अर्थात {13 +14 सन }में राहु +शनि दोनों संवत के शुरू से अंत तक तुला राशी में ही रहेंगें ।
     ------गोचर ग्रहस्थिति के अनुसार 7 जुलाई 13 तक एवं 18 -अगस्त से 4 अक्तूबर 13 तक इस राज्य में भयंकर प्राकृतिक आपदा एवं भीषण उग्रवाद्जन्य विस्फोटक स्थिति से भारी जनधन की हानि हो सकती है । सीमा प्रान्तों पर आपसी झडपों से अशांति रहेगी । टूरिज्म {दर्शनाभिलाषी }को बढ़ावा देने के बावजूद इस राज्य की आर्थिक -राजनैतिक -सामाजिक स्थिति चिंतनीय रहेगी ।
       ------आगे फरवरी 2014 से संवत 2070 के अंत तक भी यह राज्य उग्रवाद एवं आपदाओं से पीड़ित ही रहेगा । ऐसा गोचर ग्रहस्थिति से अनुभव होता है । -----सर्वग्य तो प्रभु ही हैं ।
    ---प्रेषकः पंडित कन्हैयालाल झा शास्त्री -मेरठ -भारत
    ज्योतिष परामर्श निःशुल्क एकबार सभी मित्रों को अवश्य मिलेगी --समय -रात्रि -8 से 9.30 तक हेल्पलाइन से -09897701636+09358885616 ----!

शनिवार, 29 जून 2013

"हिमाचल प्रदेश में -महाभारत {ज्योतिष-विशेष-13+14 }

"हिमाचल प्रदेश में -महाभारत {ज्योतिष-विशेष-13+14 }
----हिमाचल प्रदेश ---इस राज्य की नाम राशि कर्क है तथा प्रभावी राशि मीन है । 31-मई 2013को गुरु मिथुन राशि में आकर शनि +राहु को प्रभावित किया है तथा आगे 18-अगस्त से 4 अक्तूबर तक शनि +मंगल की परस्पर विशेष दृष्टि यहाँ पर पड़ेगी जिससे राजनीति में विस्फोटक स्थिति बनेगी ।
----हिमाचल प्रदेश राजनीति का कुरुक्षेत्र बनेगा । कांग्रेस +भाजपा द्वारा महाभारत प्रारम्भ होगा । गोचर ग्रहस्थिति के अनुसार भाजपा का अंतर्कलह पार्टी के खेल को बिगाड़ सकता है ।
        --लेकिन 8 -जुलाई 2013से विशेषतः 18-अगस्त से 4 -अक्तूबर -13-तक इस प्रान्त की राजनीति विस्फोटक स्थिति में आ जाएगी । अतः भाजपा +कांग्रेस को स्थिति के अनुसार तारतम्य से आगे बढ़ना होगा ।
       ---स्वास्थ -सेवा .बिजली सस्ती ,बागवानी की समृधिपद योजनाओं से इस प्रान्त की स्थिति बेहतर नहीं लगेगी जिसका लाभ विपक्ष को मिल सकता है ।
          प्रेषकः ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ- भारत }
निःशुल्क ज्योतिष का लाभ एकबार अवश्य प्राप्त करें -रात्रि 8 से 9 .30 में {मित्र बनकर }-09897701636 ----

शुक्रवार, 28 जून 2013

"महामहिम श्री प्रणव मुखर्जी "राष्ट्रपति "{ज्योतिष की एक दृष्टि}?"

"महामहिम श्री प्रणव मुखर्जी "राष्ट्रपति "{ज्योतिष की एक दृष्टि}?"
   महामहिम श्री प्रणव मुखर्जी महाभाग {राष्ट्रपति भारत गणतंत्र }
----महामहिम श्री प्रणवमुखर्जी दादा जी का जन्म -मिराती {वीरभूमि }वेस्ट बंगाल में 11-दिसंबर 1935को मिथुन लग्न में हुआ था । तदनुसार भाग्येश शनि भाग्य स्थान में है जो भाग्य के धनि हैं दादाजी । तथा कर्मेश -गुरु की कर्मस्थान पर भी विशेष दृष्टि है जो दादाजी को कर्मठ भी बनता है ।
       इस समय दादाजी की कुंडली में शुक्र की महादशा और राहु के अंतर में गुरु के प्रत्यंतर में दादाजी को राष्ट्रपति का पद मिला है । शुक्र में शनि का अंतर एवं बुध का प्रत्यंतर 3 -नवम्बर 2013-तक प्रभावी रहेगा । इस समयावधि में दादाजी को अच्छे राजनैतिक कर्तव्य निभाने होंगें और आप निभायेंगें भी।
       ---शुक्र में राहु के अंतर एवं केतु के प्रत्यंतर {6 -जनवरी -2014 }तक भारतीय गणतंत्र की गरिमा को उजागर रखने के लिए कुछ कठोर पग भी उठाने पड़ सकते हैं ,जिन्हें दादाजी महत्वपूर्ण ढंग से निभायेंगें । इसके बाद की ग्रहस्थिति दादाजी की सेहत के लिए उपयुक्त नहीं नहीं रहेगी अर्थात स्वास्थ के प्रति विशेष सावधानी रखनी होगी । आप जैसे सुयोग्य व्यक्ति के संरक्षण में भारत और भारतीय विशेष गरिमा को प्राप्त करेंगें ।
       प्रेषकः -ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत }
 प्रबंधक -पंडत कन्हैयालाल झा शास्त्री -निःशुल्क ज्योतिष सेवा एकबार कोई भी मित्र बनकर अवश्य प्राप्त
करें-रात्रि -8 से 9.30 में हेल्पलाइन से -09897701636 -----

गुरुवार, 27 जून 2013

"पंजाब प्रान्त+अकाली और भाजपा {ज्योतिष -विशेष -2013+14}

"पंजाब प्रान्त+अकाली और भाजपा {ज्योतिष -विशेष -2013+14}
-----पंजाब राज्य की प्रभाव राशि मीन है ,तथा नाम राशि कन्या है ।  गोचर ग्रहों के अनुसार संवत -2070-के शुरू से शनि +राहु तुला राशि में एक साथ हैं --तथा -संवत के शुरू 22 मई तक और 18-अगस्त से 4 -ओक्टूबर सन -13 -तक शनि का मंगल के साथ दशम +चतुर्थ सम्बन्ध होने के कारण यहाँ के शासकों के समक्ष भरी चुनोतियों को उपस्थित करेगा ।
      ---अकाली +भाजपा सरकार की कारगुजारी निराशा जनक रहेगी । वित्तीय -संकट सरकार पर भारी पड़ेगा । कृषि सम्बन्धी नई विविधताओं को अपनाने के लिए नई योजना बनेंगी । किसानों को एग्रो -फोरेष्ट्री की तरफ ध्यान देने पर भी सरकार ध्यान दिलाएगी ताकि जल की कमी एवं बिजली संकट का सामना किया जा सके ।
       ---पंजाब राज्य में --नए टैक्सों से जनता में आक्रोस बढेगा । औधौगिक क्षेत्रों की स्थिति भी भारी संकट में आ सकती है । कुछ जिलों में उग्रवादी अपनी उपस्थिति जाहिर भी कर सकते हैं .जो कि जनता में क्षोभ उत्पन्न कर सकता है । 26-नवम्बर -13-से आगे फरवरी -2014 से संवत के अंत तक का समय पंजाब राज्य की स्थिति तथा राजनीतिज्ञों के लिए संकट युक्त होगा ।
    प्रेषकः -ज्योतिष सेवा सदन -{मेरठ -भारत }
            निःशुल्क ज्योतिष सेवा एकबार मित्रता से प्राप्त करें रात्रि -8 से 9.30 में हेल्पलाइन के द्वारा किन्तु ऑनलाइन होना जरुरी है । भारत में हैं तो फ़ोन से जानकारी प्राप्त करें -------विदेशों में है तो स्काइप से वीडियो पर प्राप्त करें ।स्काइप- आईडी >ज्योतिष .सेवा .सदन<  फ़ोन सुविधा -0977701636 ------दुबारा ज्योतिष जानकारी सदस्य बनकारी ही प्राप्त कर सकते हैं आजीवन शुल्क -1100 ---पर व्यक्ति ॥

बुधवार, 26 जून 2013

"हरियाणा और श्री ओमप्रकाश चौटालाजी {विशेष =13+14}

"हरियाणा और श्री ओमप्रकाश चौटालाजी {विशेष =13+14}
-----हरियाणा राज्य के विपक्ष के नेता श्री ओमप्रकाश चौटाला साहिब जी की जन्मकालिक ग्रहस्थिति तथा गोचर ग्रहस्थिति के अनुसार राजनैतिक दृष्टि से ये सत्तारुढ़दल पर आक्रामक रहेंगें एवं इनका वर्चस्व काफी बढेगा ,जिससे सत्तारूढ़ दल चिंतित होगा । फरवरी -2014 से 2070 संवत के अंत तक का समय हरियाणा राज्य के लिए विशेष कठिन परिस्थितियों वाला रहेगा ।
   ------हरियाणा प्रदेश की प्रभाव राशि मीन एवं नाम राशि मिथुन है । यह वर्ष {संवत }राजनैतिक दृष्टि से विशेष उथल -पुथल वाला होगा । अगस्त 2013 से अक्तूबर तक -शनि +मंगल का दशम +चतुर्थ सम्बन्ध यहाँ राजनैतिक माभारत का रूप लेगा । कांग्रेस .इनेलो एवं हरियाणा विकास पार्टी में सत्ता संघर्ष जोर पकड़ने लगेगा । लेकिन कांग्रेस यहाँ अपना दबदबा बनाये रखेगी । विकास कार्यों के लिए नई योजनायें कार्यान्वित होगी । कृषि की दृष्टि से यहाँ नई योजनायें बनेंगीं एवं विद्युत् उत्पादन क्षेत्र में नए थर्मलप्लान्ट लगाकरसमृद्धि की ओर यह प्रान्त अग्रसर होगा ।
   ------प्रेषकः ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत }
          प्रबन्धक -पंडित कन्हैयालाल झा शास्त्री -निःशुल्क ज्योतिष सेवा मित्र  बनकर रात्रि के समय एकबार अवश्य प्राप्त करें -हेल्प लाइन --9897701636 -----

शुक्रवार, 21 जून 2013

"सभी ज्योतिष प्रेमियों का "ज्योतिष सेवा सदन" में हार्दिक स्वागत है ?"

"सभी ज्योतिष प्रेमियों का "ज्योतिष सेवा सदन" में हार्दिक स्वागत है ?"
{१}-ज्योतिष सेवा मित्रता से ही एकबार रात्रि -8 से 9.30 मिलेगी किन्तु ज्योतिष जानकारी भारत में रहते हैं तो फ़ोन से ही प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए ऑनलाइन होना अनिवार्य है ।
{२}विदेशो में रहते हैं --तो स्काइप पर एकबार निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं -आईडी-{ज्योतिष.सेवा.सदन }
      {३}--आप हमें सूचना न दें ,ऑनलाइन देखते ही -भारत में रहने वाले दोस्त -ज्योतिष जानकारी फ़ोन से निःशुल्क एकबार प्राप्त करें ,तथा विदेशों के मित्र फ्री ज्योतिष जानकारी एकबार स्काइप पर या फ़ोन से  प्राप्त करें । ---दुबारा ज्योतिष जानकारी केवल सदस्यों को ही मिलेगी । सदस्य आप स्वेच्छा से ही बनें इसके लिए आपको उकसाया नहीं जायेगा ।
   -----नोट किसी सदस्यों अथवा मित्रों को कोई शिकायत हो तो फ़ोन से सुझाब दें हम सुझाब को अमल करने क कोशिश करेंगें ।

    भवदीय --ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत }
    प्रबंधक -पंडित कन्हैयालाल झा शास्त्री {मेरठ -उत्तर प्रदेश }
     शिक्षा -मुम्बादेवी संस्कृत महाविद्यालय गिरी गाव चौपाटी -{मुम्बई -महाराष्ट्र }1991+94-भारतीय विद्या भवन । संपर्क सूत्र -09897701636+09358885616-----स्काइप आईडी ----ज्योतिष .सेवा .सदन मेरठ -इंडिया ।

शुक्रवार, 7 जून 2013

"ज्योतिष सेवा सदन क्या उम्मीद करें ?"

"ज्योतिष सेवा सदन क्या उम्मीद करें ?"
{-ज्योतिष निःशुल्क जानकारी प्रत्येक रात्रि -8 से 9.30 तक मिलती है किन्तु इसके लिए दोस्त बनना अनिवार्य है । दोस्त -सन 1990-तक जन्मे हुए लोग ही बन सकते हैं । दोस्त कोई भी बन सकते है जिनको -हिंदी ,संस्कृत ,आती हो चाहे देश में रहते हों या विदेशों में ! ज्योतिष सेवा सदन से अवश्य जुड़ें एकबार निःशुल्क ज्योतिष जानकारी अवश्य प्राप्त करें }। 
  {१}- निःशुल्क ज्योतिष जानकारी एकबार रात्रि -8 से 9.30 में ही मिलेगी -इसके लिए ऑनलाइन होना अनिवार्य है -ताकि हमें पत्ता हो कि हमने ज्योतिष जानकारी किसको दी है और किसको नहीं दी है ।
   {२}-दुबारा ज्योतिष जानकारी या समयानुसार ज्योतिष जानकारी केवल 100 सौ रूपये देकर भी प्राप्त कर सकते हैं {प्रति व्यक्ति }ये शुल्क नहीं लागत ली जायेगी । ये सौ रूपये एयरटेल मणि -9897701636-में जमा करके तत्काल इसी नंबर पर सुविधा भी मिलेगी ।
{३}-आजीवन सदस्यता से आजीवन ज्योतिष जानकारी निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं किन्तु ये समस्त
जानकारी -सुचना के द्वारा नहीं संपर्क सूत्र द्वारा या वीडियो चैट के द्वारा ही मिलेगी ।
{४}-कृपया ध्यान दें हमसे कोई भी जानकारी चाहते हैं तो केवल फ़ोन से ही प्राप्त कर सकते हैं या वीडियो चैट पर अन्यथा जानकारी की उम्मीद न करें ।
{५}-आजीवन ज्योतिष जानकारी प्रति व्यक्ति शुल्क -1100 हैं ---जुड़ने से पहले पढ़ें ,समझें तब जुड़ें ।
          प्रबंधक -पंडित कन्हैयालाल झा शास्त्री {ज्योतिष सेवा सदन }कृष्णपुरी धर्मशाला देहली गेट मेरठ ।
                                  हेल्प लाइन -+919897701636 +919358885616

शनिवार, 1 जून 2013

"क्या!"शनि" की दृष्टि से अकुलायेंगें लोग और हिलेगी पृथ्वी ?"

"क्या!"शनि" की दृष्टि से अकुलायेंगें लोग और हिलेगी पृथ्वी ?"
----इस वर्ष "शनि "संवत -2070--{अर्थात 13+14} के प्रारंभ से संवत के अंत तक तुला राशि में ही रहेगा । अतः तुला राशि में स्थित शनि की विशेष दृष्टि पश्चिम {पश्चिमी -देशों }की तरफ रहेगी । इसलिए संवत 2070-में पश्चिमी प्रान्तों {देश के राज्यों}तथा पश्चिमी देशों में कहीं भयंकर भूकंप ,समुद्रीतूफान,{सुनामी }एवं कहीं शासनतंत्र के विरुद्ध {सत्ता परिवर्तन का क्लेश }आन्दोलन ,ज्वालामुखीविस्फोट,हवाई हादसे अथवा उग्रवाद से भारी जनधन हानि होगी ।
    अस्तु -----भारत की धरती एवं लोग भी इस वर्ष अर्थात इस संवत में शनि की दृष्टि से अप्रभावित नहीं रह सकेंगें । सिंह ,कुम्भ एवं तुला राशि के नेताओं ,उद्योगपतियों ,बड़ी हस्तियों वाले लोगों के लिए यह संवत विशेष उलझनें लेकर उपस्थित हुआ है । कहीं दुर्भिक्ष {विशेष -वर्षा }कहीं बाढ़ से हानि तो कहीं अग्निदाह तो कहीं राजनैतिक उलटफेर अर्थात -सत्ता परिवर्तन भी होगा ।
  -----यथा --"शनैश्चरः क्रमात्पश्यन तत्तद्देशान प्रयेतपीड ।
         दुर्भिक्ष -देश भंगाद्ये विग्रहो राजविडव्रैह । ।
प्रेषकः -ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ भारत }
          निःशुल्क ज्योतिष परामर्श एकबार कोइ भी मित्र रात्रि -8 से 9.30 में ले सकते हैं -हेल्पलाइन के द्वारा -09897701636 +0358885616 -----

ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ } Slideshow Slideshow

ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ } Slideshow Slideshow: TripAdvisor™ TripWow ★ ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ } Slideshow Slideshow ★ to Delhi and Delhi. Stunning free travel slideshows on TripAdvisor