Translate

गुरुवार, 27 जून 2013

"पंजाब प्रान्त+अकाली और भाजपा {ज्योतिष -विशेष -2013+14}

"पंजाब प्रान्त+अकाली और भाजपा {ज्योतिष -विशेष -2013+14}
-----पंजाब राज्य की प्रभाव राशि मीन है ,तथा नाम राशि कन्या है ।  गोचर ग्रहों के अनुसार संवत -2070-के शुरू से शनि +राहु तुला राशि में एक साथ हैं --तथा -संवत के शुरू 22 मई तक और 18-अगस्त से 4 -ओक्टूबर सन -13 -तक शनि का मंगल के साथ दशम +चतुर्थ सम्बन्ध होने के कारण यहाँ के शासकों के समक्ष भरी चुनोतियों को उपस्थित करेगा ।
      ---अकाली +भाजपा सरकार की कारगुजारी निराशा जनक रहेगी । वित्तीय -संकट सरकार पर भारी पड़ेगा । कृषि सम्बन्धी नई विविधताओं को अपनाने के लिए नई योजना बनेंगी । किसानों को एग्रो -फोरेष्ट्री की तरफ ध्यान देने पर भी सरकार ध्यान दिलाएगी ताकि जल की कमी एवं बिजली संकट का सामना किया जा सके ।
       ---पंजाब राज्य में --नए टैक्सों से जनता में आक्रोस बढेगा । औधौगिक क्षेत्रों की स्थिति भी भारी संकट में आ सकती है । कुछ जिलों में उग्रवादी अपनी उपस्थिति जाहिर भी कर सकते हैं .जो कि जनता में क्षोभ उत्पन्न कर सकता है । 26-नवम्बर -13-से आगे फरवरी -2014 से संवत के अंत तक का समय पंजाब राज्य की स्थिति तथा राजनीतिज्ञों के लिए संकट युक्त होगा ।
    प्रेषकः -ज्योतिष सेवा सदन -{मेरठ -भारत }
            निःशुल्क ज्योतिष सेवा एकबार मित्रता से प्राप्त करें रात्रि -8 से 9.30 में हेल्पलाइन के द्वारा किन्तु ऑनलाइन होना जरुरी है । भारत में हैं तो फ़ोन से जानकारी प्राप्त करें -------विदेशों में है तो स्काइप से वीडियो पर प्राप्त करें ।स्काइप- आईडी >ज्योतिष .सेवा .सदन<  फ़ोन सुविधा -0977701636 ------दुबारा ज्योतिष जानकारी सदस्य बनकारी ही प्राप्त कर सकते हैं आजीवन शुल्क -1100 ---पर व्यक्ति ॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Astrology service requester House {Meerut - India}

Men Join Here ----- PDT. KLJHASHASTRI@GMAIL.COM- {FACEBOOK}

Women Join Here - jyotishsadan @ gmail.com-{facebook} ----- Contact - 9897701636 +9358885616- - time - only free night --- 7 to 9.

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.