Translate

शुक्रवार, 28 जून 2013

"महामहिम श्री प्रणव मुखर्जी "राष्ट्रपति "{ज्योतिष की एक दृष्टि}?"

"महामहिम श्री प्रणव मुखर्जी "राष्ट्रपति "{ज्योतिष की एक दृष्टि}?"
   महामहिम श्री प्रणव मुखर्जी महाभाग {राष्ट्रपति भारत गणतंत्र }
----महामहिम श्री प्रणवमुखर्जी दादा जी का जन्म -मिराती {वीरभूमि }वेस्ट बंगाल में 11-दिसंबर 1935को मिथुन लग्न में हुआ था । तदनुसार भाग्येश शनि भाग्य स्थान में है जो भाग्य के धनि हैं दादाजी । तथा कर्मेश -गुरु की कर्मस्थान पर भी विशेष दृष्टि है जो दादाजी को कर्मठ भी बनता है ।
       इस समय दादाजी की कुंडली में शुक्र की महादशा और राहु के अंतर में गुरु के प्रत्यंतर में दादाजी को राष्ट्रपति का पद मिला है । शुक्र में शनि का अंतर एवं बुध का प्रत्यंतर 3 -नवम्बर 2013-तक प्रभावी रहेगा । इस समयावधि में दादाजी को अच्छे राजनैतिक कर्तव्य निभाने होंगें और आप निभायेंगें भी।
       ---शुक्र में राहु के अंतर एवं केतु के प्रत्यंतर {6 -जनवरी -2014 }तक भारतीय गणतंत्र की गरिमा को उजागर रखने के लिए कुछ कठोर पग भी उठाने पड़ सकते हैं ,जिन्हें दादाजी महत्वपूर्ण ढंग से निभायेंगें । इसके बाद की ग्रहस्थिति दादाजी की सेहत के लिए उपयुक्त नहीं नहीं रहेगी अर्थात स्वास्थ के प्रति विशेष सावधानी रखनी होगी । आप जैसे सुयोग्य व्यक्ति के संरक्षण में भारत और भारतीय विशेष गरिमा को प्राप्त करेंगें ।
       प्रेषकः -ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत }
 प्रबंधक -पंडत कन्हैयालाल झा शास्त्री -निःशुल्क ज्योतिष सेवा एकबार कोई भी मित्र बनकर अवश्य प्राप्त
करें-रात्रि -8 से 9.30 में हेल्पलाइन से -09897701636 -----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Astrology service requester House {Meerut - India}

Men Join Here ----- PDT. KLJHASHASTRI@GMAIL.COM- {FACEBOOK}

Women Join Here - jyotishsadan @ gmail.com-{facebook} ----- Contact - 9897701636 +9358885616- - time - only free night --- 7 to 9.

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.