Translate

गुरुवार, 11 अप्रैल 2013

"अंग्रेजी का "सन"भी संवत्सर {संवत }का ही प्रतीक है ?"

 ---ज्योतिषी विद्वानों के अनुसार कार्तिक शुक्ल नवमी को कृतयुग का आरम्भ हुआ है । वैशाख शुक्ल तृतीया को त्रेतायुग की प्रसूति हुई है । माघ कृष्ण अमावस्या को द्वापर का सूत्रपात तथा भाद्र कृष्ण त्रयोदशी को कलियुग की उत्पत्ति हुई है । शब्द मीमांसाशास्त्र के प्रणेता एवं वेत्ताओं ने "संवत्सर "शब्द को भी युग शब्द का ही पर्यायवाची शब्द स्वीकार किया है ।
    -------संवत्सर के विषय में एक प्रमुख बात यह भी है -कि उत्तर भारत में प्रायः चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से विक्रम संवत्सर का प्रारंभ मानते हैं ,किन्तु गुजरात एवं महाराष्ट्र आदि दक्षिण प्रान्तों में कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से विक्रम संवत्सर का प्रारंभ मानते हैं ।
       -----तैत्तरीय ब्राह्मण में लिखा है कि अग्नि =संवत्सर है । एवं -आदित्य {सूर्य }=परिवत्सर हैं । तथा -चंद्रमा =इदावत्सर और वायु =अनुवत्सर है । आधुनिक विख्यात संवत शब्द संवत्सर शब्द का अपभ्रंश है । सम +वस्ति +ऋतवः भाव -अच्छी ऋतु जिसमें है ,उस काल गणना के प्रमाण को संवत्सर कहते हैं । इसलिये जन्म कुंडली की शुरू लेखन में संवत्सर का ही निर्देश होता है । एक संवत्सर एक वर्ष का माना जाता है ।ज्योतिष के आचार्य गुरु स्थित राशि भोग काल को संवत्सर मानते हैं क्योंकि गुरु भी एक राशि में एक वर्ष निवास करते हैं । संवत्सर -कुल  साठ -{६० }हैं । समस्त संवत्सरों का फलाफल -उन्नति +अवनति सूर्य की सशक्त गति और काल वैभव पर आधारित है ।
         ----संसार का कोई भी देश ऐसा नहीं है जिसकी धरती पर इस दिन नायक सूर्य ने अपनी रोशनी न दी हो । एवं उस देश के निवासियों ने लाभ नहीं लिया हो तथा इनकी अर्चना नहीं की हो !लाभ देने वाला यह सार्वभौमिक नक्षत्र-{सूर्य }प्रत्येक स्थान पर श्रदा एवं निष्ठा के साथ पूजा जाता है ।
       ---अर्थात -संसार का ऐसा कोई महापुरुष नहीं है ,जो इसे महत्त्व न देता हो ,इसी के उदय से भारतवर्ष में संवत्सर परिपाटी का प्रचलन शुरू हुआ । अंग्रेजी सन भी संवत्सर का ही प्रतिक है ।
         निवेदक -ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत }
         नव संवत्सर पर हम सभी ज्योतिष प्रेमियों का अभिनन्दन करते हैं ---सभी के लिये नव वर्ष मंगलमय हो !  {वन्दे मातरम }  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Astrology service requester House {Meerut - India}

Men Join Here ----- PDT. KLJHASHASTRI@GMAIL.COM- {FACEBOOK}

Women Join Here - jyotishsadan @ gmail.com-{facebook} ----- Contact - 9897701636 +9358885616- - time - only free night --- 7 to 9.

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.