Translate

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

"ग्रहण के समय "सूतक" का विचार जानते हैं ?"

"ग्रहण के समय "सूतक" का विचार जानते हैं ?"
--सूर्य ग्रहण में -12 घंटे पहले सूतक लगता है तथा "चन्द्र ग्रहण "में 09 घंटे पहले सूतक लगता है । ग्रहण के समय धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक काल में भोजन ,शयन इत्यादि कर्म वर्जित हो जाते हैं ।इसका भाव -यह है कि ग्रहण के समय सौर मंडल में बहुत प्रदूषण होता है । इससे जड़ -चेतन सब प्रभावित होते हैं । समस्त प्राणी {जीव }भयभीत रहते हैं । प्राकृतिक दृश्य भी बदले -बदले से रहते हैं । बहुत से ज्योति-कणों प्रति सेकेण्ड सैकड़ों मील की गति से चलते हैं । ग्रहण के कारण रुक जाते हैं तथा कणों की छाया की तरह प्रतीत होने लगते हैं । भूमि पर इन कणों की छाया सी बन जाती है एवं थोड़ी ही देर में दिखने लगती है । ग्रहण के समय उन कणों का जीव के मस्तिष्क के कोमल तंतुओं पर जो प्रभाव पड़ता है --उससे प्राणी के आचार -विचार तथा स्वभाव में परिवर्तन आ जाता है । इस भय से भोजन -शयन पर प्रतिबन्ध होता है तथा ग्रहण के पहले एवं बाद में नहाने की व्यवस्था है । इस बात से लगता है हमारे ऋषियों ने कोई भी नियम कपोल -कल्पित नहीं बनाये हैं ।     
   --प्रेषकः ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत } निःशुल्क ज्योतिष जानकारी एकबार कोइ भी मित्र रात्रि -7 .3 0 से 9 .3 0 तक  एकबार प्राप्त कर सकते हैं । दुबारा ज्योतिष जानकारी के लिये सदस्य बनना होता है जिसकी प्रति व्यक्ति आजीवन शुल्क -1100 सौ रूपये हैं । खाता संख्या -20005973259---स्टेट बैंक ब्रह्मपुरी मेरठ ,नाम -कन्हैयालाल शास्त्री -आई एफ एस सी कोड --एस बी आई एन 0002321----सहायता हेतु सूत्र ---91989 7701636----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Astrology service requester House {Meerut - India}

Men Join Here ----- PDT. KLJHASHASTRI@GMAIL.COM- {FACEBOOK}

Women Join Here - jyotishsadan @ gmail.com-{facebook} ----- Contact - 9897701636 +9358885616- - time - only free night --- 7 to 9.

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.