Translate

गुरुवार, 5 सितंबर 2013

देश -विदेशों में घटित होने वाली घटनाएँ {सितम्बर -2013}?"

देश -विदेशों में घटित होने वाली घटनाएँ {सितम्बर -2013}?"
--सितम्बर माह तारीख -08 /से 19 /2013 ----तुला राशि में स्थित शुक्र दुःख एवं सुख की प्रतिक्रिया को जन्म देगा ------"यदा दैत्यगुरुश्चैव तुला राशि प्रवर्तते | मेदिन्यां क्षेम मारोग्यम किंचित -किंचित रोधकृत | | 
----भाव ---अन्तर्राष्ट्रीय जगत में वैर -विरोध के साथ -साथ भय व्याप्त होगा । कहीं शांति की कोशिश होने से राहत मिलेगी लोगों को । जनता सुख -शांति का अनुभव करेगी । देश में विदेशी अतिथियों का आना खलेगा । कहीं विजय मिलने से ख़ुशी मिलेगी । राजनीति में उलटफेर हो सकता है । किसी प्रदेश की सरकार दिक्कत का सामना करेगी । बड़े अधिकारी का तबादला से चर्चा में रहेगी सरकार । बड़े घोटाले का खुलासा जानलेवा हो
सकता है । 
----तेजी मंदी विचार ---पदार्थों की कमी से मंहगाई बढ़ेगी । पक्ष के आरम्भ का भाव पलट जायेंगें अंत में ।चालू बाजार का रुख देखकर ही विशेष व्यापार करें । शेयर ,सट्टा ,सर्राफाबाजारमें नरमी रहेगी । 
----आकाश लक्षण-----पक्ष में वर्षा हो सकती है । समुद्री तूफान से भय संभव है ।---08 सितम्बर को होने वाला बुधोदय अन्तरिक्ष में उत्पात मचायेगा । अर्थात कहीं बादल फाड़ वर्षा होगी । यान -खान दुर्घटना घाट सकती है ।  सर्वे भवन्तु सुखिनः "श्री हरि "
भवदीय -ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ भारत }निःशुल्क ज्योतिष जानकारी रात्रि 8 से 9 . 30 में एकबार अवश्य मित्र बनकर प्राप्त करें ---सूत्र -09897701636 +09358885616 ------आजीवन सदस्यता शुल्क -1100 देकर आजीवन ज्योतिष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Astrology service requester House {Meerut - India}

Men Join Here ----- PDT. KLJHASHASTRI@GMAIL.COM- {FACEBOOK}

Women Join Here - jyotishsadan @ gmail.com-{facebook} ----- Contact - 9897701636 +9358885616- - time - only free night --- 7 to 9.

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.