Translate

मंगलवार, 2 जुलाई 2013

"उत्तराखंड" में सत्ताहस्तान्तरण होगा !{ज्योतिष -विशेष -13+14 }

"उत्तराखंड" में सत्ताहस्तान्तरण होगा !{ज्योतिष -विशेष -13+14 }
----उत्तराखंड  राज्य -की राशि -वृष है । वर्ष प्रवेश कुंडली के केंद्र दशम भाव में बैठा "गुरु "है ,जो कि सत्तासीन पार्टी को बल प्रदान तो करेगा --किन्तु ज्योतिष की उक्ति है जहाँ देवगुरु बैठते हैं उस स्थान की हानि होती है अतः सत्तासीन पार्टी को सचेत भी रहना होगा ।
    --------हमने संवत -2070 में होने वाली घटनाओं पर लेख लिखे थे ये आज भी उपलब्ध है पेज -ज्योतिष सेवा सदन {पंडित कन्हैया लाल झा शास्त्री }-मेरठ---में ------!
    अस्तु -------इस वर्ष उत्तराखंड में प्रतिमास कहीं न कहीं वर्षा होती रहेगी । कहीं बर्फबारी होने ,तूफान आने झंझाबात ,दुर्दिन ,भूकंप भूस्खलन के कारण भरी क्षति होगी । नदियों के जलप्रवाह गतिरोधक बांध के कारण क्षति तो हुई ही किन्तु पुनः ---भुमिखनन आदि को लेकर जनान्दोलन होते रहेंगें । आन्दोलन से जुड़े दो भक्त गंगा मैया के काल के गाल में समा सकते हैं {निर्दोष भक्त समा चुके हैं }
  -----चीन सैन्यबल प्रयोग कर सकता है । राज्य सरकार ,देश के प्रहरियों को सचेत रहना चाहिये । उत्तराखंड  राज्य में सत्ता हस्तान्तरण की आवाज बुलंद होगी । सत्तारूढ़ दल में फेरबदल के योग बनेंगें ।
        {ज्योतिष सेवा सदन --उन सभी शिव भक्तों जो काल के गाल में समा चुके हैं की आत्माओं को शांति मिले तथा उन सबके परिवारों को इस कठिन परिस्थियीं से नया जीवन जीने की क्षमता भोले नाथ पुनः प्रदान करें ---यही प्रार्थना हमारी भोले नाथ जी से है }
    प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल झा शास्त्री {मेरठ -भारत }
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Astrology service requester House {Meerut - India}

Men Join Here ----- PDT. KLJHASHASTRI@GMAIL.COM- {FACEBOOK}

Women Join Here - jyotishsadan @ gmail.com-{facebook} ----- Contact - 9897701636 +9358885616- - time - only free night --- 7 to 9.

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.