Translate

सोमवार, 15 जुलाई 2013

"श्रीमति सोनिया गांधी जी पर विशेष {ज्योतिष की दृष्टि में }?"

"श्रीमति सोनिया गांधी जी पर विशेष {ज्योतिष की दृष्टि में }?"
-----कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो "श्रीमति सोनिया गांधीजी"--का जन्म 9 दिसंबर 1948 -जन्म समय -21.15 स्थान -तुरीन देश -इटली में हुआ । ----जन्मकालिक -ग्रहस्थिति के अनुसार केतु की महादशा में शुक्र का अंतर चल रहा है । शुक्र चतुर्थ स्थान में अपनी तुला -राशि -में शत्रु ग्रह "गुरु "के साथ आयेस होकर बैठा है । तथा इस समय गोचर ग्रहस्थिति के अनुसार तुला राशि में "शनि +राहु भी शुक्र के साथ युति कर रहे हैं ।
    अस्तु ------नवीनतम घोटाले कांग्रेस नेतृत्व को भारी पड़ेंगें । विधान सभाई चुनावों में भी कांग्रेस नेताओं {सुप्रीमो }की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा । केंद्र में बन रही धमाकेदार परिस्थितियां कांग्रेस पार्टी एवं सुप्रीमो के महत्त्व को शक्ति हीन कर सकती है । अतः बहुत ही सोच समझ कर ही राजनीति में पग उठाने होंगें ।
   ----गोचर ग्रहस्थिति के अनुसार संवत -2070 में -18 -अगस्त से 5 अक्टूबर -2013 तक तथा -4 -फरवरी -2014 -से 24-मार्च -2014-तक का समय "श्रीमति सोनिया गांधी जी के लिए राजनैतिक क्षेत्र एवं प्रशासकीय दिशा में भारी कठिनाइयों से भरपूर मालूम देता है । 18 -अगस्त -2013  से मार्च -2014-तक श्रीमति  सोनिया गांधी जी --परिवार को अपने स्वास्थ तथा सुरक्षा के बारे में विशेष सावधान रहना बहुत ही जरुरी है ।
     आगे सर्वग्य तो प्रभू ही हैं ?     
  निवेदक ---ज्योतिष सेवा सदन --कृष्णपुरी धर्मशाला देहली गेट मेरठ उत्तर प्रदेश {भारत }  --अगर आप ज्योतिष की आजीवन जानकारी चाहते हैं तो शुल्क केवल -1100 प्रति व्यक्ति देकर या दोस्त नहीं बनना चाहते हैं तो भी -1100 रूपये देकर ही प्राप्त कर सकते हैं ।
{ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत }--सहायता हेतु सूत्र ---919897701636+919358885616--समय सुवह 8 से रात्रि -9.30 तक }। 

     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Astrology service requester House {Meerut - India}

Men Join Here ----- PDT. KLJHASHASTRI@GMAIL.COM- {FACEBOOK}

Women Join Here - jyotishsadan @ gmail.com-{facebook} ----- Contact - 9897701636 +9358885616- - time - only free night --- 7 to 9.

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.