Translate

शुक्रवार, 1 मार्च 2013

"उच्च अभिलाषा आत्मबल के धनि मेष राशि ={2013-विशेष }

"उच्च अभिलाषा आत्मबल के धनि मेष राशि ={2013-विशेष }
-----इस वर्ष सोची समझी योजना पूरी होगी ।देश -विदेश से सुखद समाचार मिलेगा ।असफलता के बाद सफलता मिलेगी ।नूतन कार्ज करेंगें ।झगडे -झमेले से राहत मिलेगी ।संतान से लाभ होगा ।राजनीति क्षेत्र में लाभ मिलेगा ।घर -गृहस्थी में कटुता से बचना उचित रहेगा ।कोई भी नूतन कार्ज़ अवश्य करें भाग्य आपकी प्रतीक्षा करेगा ।ग्रहों के गोचर का फल नित्य आनंद प्रदान करेगा ।अतीत की खोज में लाभ मिलेगा ।पडौसी -दोस्त आपकी श्रीवृद्धि{लक्ष्मी }से नाखुश रहेंगें ।समस्या को सुझाने में लाभ मिलेगा ।सुखोपभोग की वस्तु खरीदेंगें ।भूमि -वाहन ,घर आदि का लेन - देन फायदे में रहेगा ।शत्रुता न करें ।जमापूंजी बढ़ेगी -अर्थात मन खुश रहेगा ।उच्च अधिकारी से विशेष दोस्ती न करें ।दिन चर्या को सही रखें अन्यथा हानि होगी ।चल -अचल संपत्ति का लाभ होगा ।इस वर्ष विशेष समय -हास्य ,रस ,आमोद -प्रमोद में बीतेगा ।कहीं से पदोन्नति का समाचार मिलेगा । दोस्त आपकी मदद करेंगें।साझा कारोबार का विचार बनेगा ।स्वास्थ परविशेष ध्यान दें ।घर में नए मेहमान के आगमन से खर्च बढेगा ।कोई आपको गुमराह करने का प्रयास करेगा सावधान रहें ।साहित्य संगीत में रुझान बढेगा ।।
   ------नोट -मूंगा स्वर्ण में धारण करना उचित रहेगा ।मोती की माला या से शांति रहेगी ।--हनुमानजी या शिव की उपासना तथा सोमवार को दूध का दान से अनुकूल साल बीतेगा ।।
    --प्रेषकः -ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत }
            प्रबंधक -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "
   संपर्क हेतु -------09897701636+09358885616----समय -7.30 शाम से 9.00-शाम तक ।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Astrology service requester House {Meerut - India}

Men Join Here ----- PDT. KLJHASHASTRI@GMAIL.COM- {FACEBOOK}

Women Join Here - jyotishsadan @ gmail.com-{facebook} ----- Contact - 9897701636 +9358885616- - time - only free night --- 7 to 9.

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.