Translate

शुक्रवार, 1 मार्च 2013

"भ्रमणशील और मनोहारी "कर्क राशि -{विशेष =2013}


  "भ्रमणशील और मनोहारी "कर्क राशि -{विशेष =2013}
-----वर्ष 2013 में --राजनीतिक क्षेत्र में नये संपर्कों से आशातीत लाभ मिलेगा ।चल -अचल संपत्ति में इजाफा होगा ।मंगल उत्सव एवं मिलन का संयोग बनेगा ।किसी भी नये कार्य की शुरुआत करने से लाभ एवं भाग्योदय होगा ।इस वर्ष मेहनत करने वालों का सितारा बुलंद होगा ।साथी पदोन्नति में बाधक बनने  की कोशिश करेगा ।इस वर्ष ग्रहचाल विकास में सहायक सिद्धि होगी ।पूर्व की अपेक्षा आय विशेष होगी ।सोची समझी योजना कारगर सिद्ध होगी ।शत्रु षड्यंत्र से सावधान रहें ।प्रतियोगिता परिणाम उत्तम रहेगा ।यात्रा छोटी किन्तु लाभदायक रहेगी ।बढ़ते दायित्व को निभाने में सक्षम होंगें ।साल के उत्तरार्ध में आनंद की अनुभूति होगी ।साल के अंत में -मित्र ,परिजन एवं सम्बन्धियों से लाभ मिलेगा ।शादी ,पार्टी तथा देवदर्शन का योग बनेगा ।भूमि ,वाहन की लेन -देन होगी ।जमा पूंजी बढ़ेगी ।अनपेक्षित आवागमन से क्षोभ होगा ।स्वास्थ  कुछ गड़बड़ी करेगा ।समय का सही उपयोग करने से हित में रहेंगें ।अनावश्यक क्षोभ एवं परिचर्चा से बचें ।अनजान से दोस्ती का हाथ न मिलाएं ।पुराना विवाद सुलझेगा ।गया हुआ धन मिलने की उम्मीद है ।साझे कारोबार से विस्तार होगा ।घर में नये मेहमान का आगमन होगा ।पुरानी निराशा का समापन होगा ।परिवार में ख़ुशी मिलेगी ।इच्छित सहयोग मिलने से मन में ख़ुशी  रहेगी ।राज -समाज में मान सम्मान मिलेगा ।आलस्य और प्रमाद अवनति कारक है ।आधा -अधुरा काम पूरा हो जायेगा ।क़ानूनी विवाद को सुलझाना लाभदायक रहेगा ।कटुता में सरसता मिलेगी अतः मन को स्थिर रखें ------नव वर्ष मंगलमय हो ?
   {1}-मोती धारण करने से शांति मिलेगी ।चांदी के पात्र में पूजा करें या चांदी के पात्र से शिव की उपासना करें ।सफेद वस्त्र और स्वेत चन्दन लाभदायक अर्थात मन को शांति प्रदान करंगें ।
-----प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "{मेरठ -भारत }

         ज्योतिष आजीवन जानकारी शुल्क -11.00---हेतु -सूत्र --09897701636+09358885616----!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Astrology service requester House {Meerut - India}

Men Join Here ----- PDT. KLJHASHASTRI@GMAIL.COM- {FACEBOOK}

Women Join Here - jyotishsadan @ gmail.com-{facebook} ----- Contact - 9897701636 +9358885616- - time - only free night --- 7 to 9.

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.