Translate

शुक्रवार, 1 मार्च 2013

"नव सृजन और कला में निपुण "वृष राशि "={2013-विशेष }

"नव सृजन और कला में निपुण "वृष राशि "={2013-विशेष }
वर्ष की शुरुआत उत्तरदायित्व में वृद्धि से होगी ।विशेष समय नव सृजन और कला की खोज में बीतेगा ।लोकोपवाद की आशंका बनी रहेगी वर्ष पर्यन्त ।उद्योग और काम के क्षेत्रों में लाभ मिलेगा ।पुराने परिचित्त व्यक्ति से लाभ मिलेगा ।कटुता और विवाद से बचे रहें ।धर्मकार्य का विचार पूरा होगा तथा लाभ भी मिलेगा ।राज समाज में मान -सम्मान बढेगा ।आपके अथक प्रयास से पद मिलेगा ।नौकरी पेशा वर्ग को तरक्की का अवसर मिलेगा ।लम्बी यात्रा का योग बनेगा ।भाग्य विकास का योग बनेगा ।मेहनत के कारण  सितारा बुलंद होगा ।आपके साथी आपकी राह में हानि उत्पन्न करेंगें ।देश -विदेश से सुखद अनुभूति होगी ।असफलता के बाद सफलता मिलेगी ।पूर्व की अपेक्षा आय बढ़ेगी ।उच्च अधिकारी से सावधान रहें हानी हो सकती है ।गोचर राशि का प्रभाव सालभर आपके लिए माध्यम रहेगा ।कुछ काम बनेगा तो कुछ बिगड़ेगा ।घर गृहस्थी में प्रेम बनायें अन्यथा हानि होगी ।समय का सही उपयोग करें ।रोजमर्रा के कामों में पर्याप्त उन्नति होगी ।सेहन के प्रति सजग रहें -अनायास रोग से घिर सकते हैं ।भाग्य विकास से शांति मिलेगी ।संतान की उन्नति होगी ।संपत्ति -वाहन का योग है ।राजनीति +व्यापार की नई खोज से मन प्रसन्न रहेगा ।नया समझौता से समय अनुकूल होगा ।सचेत रहने वाले फायदे में रहेंगें ।विरोधी की कुचालों से बचे रहने में लाभ होगा ।नया काम  नये  विचार दाम्पत्य सुख में नई अनुभूति देगा ।इष्ट मित्रों से अपेक्षित मदद नहीं मिलेगी अपनी प्रतिभा के बल पर चलें ---नव वर्ष मंगलमय हो !-----
   ----{1}-हीरा या जरकन ,पन्ना के साथ पहनने से उद्योग ,राजनीति में नव अवसर प्रदान करेगा ।
          {2}-शिव की उपासना या रुद्राभिषेक से विशेष लाभ की कामना समझें ।
नोट-धन के आभाव में -शुक्रवार को सफेद वस्तु  का दान या खटाई वर्जित कर दें लाभ मिलेगा ।
       निवेदक --पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "{मेरठ -भारत }
                आजीवन लाभ हेतु केवल -11.00- शुल्क से ज्योतिष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं -सहायता हेतु -09897701636-09358885616----।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Astrology service requester House {Meerut - India}

Men Join Here ----- PDT. KLJHASHASTRI@GMAIL.COM- {FACEBOOK}

Women Join Here - jyotishsadan @ gmail.com-{facebook} ----- Contact - 9897701636 +9358885616- - time - only free night --- 7 to 9.

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.